कोरोना का सितम: गोंडा में CMS समेत 2 अधिकारियों की इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 04:59 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में डियूटी कर रहे जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक और डीआरडीए के प्लानिंग डायरेक्टर समेत 2 अधिकारियों की कोरोना से आज मृत्यु हो गई।

आधिकारिक सूत्रों नें बुधवार को बताया कि जिला महिला अस्पताल मे सीएमएस के पद पर तैनात डा.ए पी मिश्र पिछले करीब 15 दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार डा0 मिश्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।       

उन्होंने बताया कि इसके अलावा डीआरडीए मे प्लानिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत सेवाराम चौधरी को 20 दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर एससीपीएम हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान चौधरी का निधन हो गया। उन्होनें बताया कि वे अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले थे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत दोनों अधिकारियों का अंतिम संस्कार करा दिया गया हैं।

Content Writer

Umakant yadav