अगले 3 दिनों तक BHU में नहीं होगी कोरोना सैंपलों की जांच, लैब किया गया सील

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 07:57 PM (IST)

वाराणसीः खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश के वाराणसी में  स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी लैब में काम करने वाली छात्रा तक पहुंच गया।  पॉजिटिव आने के कारण अब यहां कम से कम 3 दिनों तक सैंपलों की जांच नहीं होगी। यहां आ रहे सभी सैंपल लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेजे जाएंगे।

बता दें कि BHU के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के कोरोना टेस्टिंग लैब में कार्य करने वाली छात्रा संक्रमित होने के कारण यहां के सभी कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। छात्रा के साथ ही सभी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया था। फिलहाल छात्रा को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। लेकिन सेनेटाइजेशन के लिए लैब को सील कर दिया गया है। इसके बाद यहां काम करने के लिए अलग से टीम तैयार की जाएगी। उस टीम की ट्रेनिंग पूरी हो जाने और काम करने लायक होने तक यहां कोई सैंपल जांच के लिए नहीं आएगा। अधिकारियों का मानना है कि इसमें कम से कम 3 दिन का समय लग सकता है। 

 

Author

Moulshree Tripathi