UP में कोरोना की थमी रफ्तार: संक्रमण से 82 और लोगों की गई जान, 642 नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 07:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ पिछले 24 घंटों में संक्रमण  से 82 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,597 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 642 नये मामले आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 17,01,072 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कानपुर नगर में 15, गोरखपुर में आठ, बरेली में पांच, सहारनपुर, आगरा, देवरिया, झांसी और गोंडा में चार-चार लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

प्रदेश में 642 नये रोगियों में वाराणसी से 38, लखनऊ से 37, गोरखपुर से 30, आजमगढ़, गौतमबुद्धनगर और आगरा से 24-24 रोगी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 1,231 रोगी संक्रमण मुक्त हुए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 16,67,232 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं प्रदेश में फिलहाल 12,243 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Content Writer

Umakant yadav