BJP मुख्यालय में फैला कोरोना, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के समेत 12 नेता कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 12:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जहां प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 4,228 नए केस सामने आए है। इसी कड़ी में लखनऊ के भाजपा मुख्यालय में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसको देखते हुए मुख्यालय के अंदर कुछ नेताओं के जॉइनिंग को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है।

बीजेपी पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन भी कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी गुरुवार को प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल की बैठक में सम्मिलित हुए थे। साथ ही उन्होंने कोरोना की रिपोर्ट लिए बिना ही गोरखपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट से नई दिल्ली चले गए। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कोरोना की रिर्पोट के बिना उन्हें एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कैसे मिल गया। कोरोना संकट के बीच इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन हैं?

 

 

 

Content Writer

Ramkesh