UP विस सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, निरस्त किए गए गैलरी पास

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 09:32 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। लिहाजा संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इसे नियंत्रित करने में योगी आदित्यनाथ सरकार लगी हुई है। इस बार विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों के लिए कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों को टेस्ट कराना होगा।

बता दें कि इसके लिए विधान भवन परिसर में तीनों तरह के टेस्ट की सुविधा होगी। विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। कोरोना संकट के चलते सत्र की बैठकें केवल तीन दिन होंगी। संक्रमण रोकने के लिए विधानसभा  सचिवालय कोविड-19 के पूरे प्रोटोकाल  का पालन कराया जाएगा। इसीलिए सत्र के दौरान भीड़ रोकने के लिए गैलरी पास निरस्त कर दिए गए हैं।

बता दें कि पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों के आने पर रोक लगाई गई है। दर्शक दीर्घा के पास भी नहीं बनेंगे। जो सदस्य पॉजिटिव होंगे, उन्हें अस्पताल  भेजा जाएगा या होम आईसोलेशन में रखा जाएगा। इसके अलावा सत्र के दौरान कैंटीनें बंद रहेंगी मगर आने वाले सदस्यों के लिए गर्म पानी व काढ़े का इंतजाम रहेगा।

Author

Moulshree Tripathi