योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली से गाजियाबाद आने पर होगा कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 05:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के अन्य राज्यों से आने वालों व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराएगी, इसके लिए दिल्ली बॉर्डर पर आज से कोविड टेस्ट शुरू कर दिया गया है। सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार दिल्ली से आने वालो का कोविड-19 टेस्ट के बाद उनका ब्यौरा भी सुरिक्षत रखा जाएगा।

जिला प्रशासन के मुताबिक आज शाम से नोएडा, गाजिय़ाबाद में आने यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए बूथ बना दिया गया है। उन्होनें बताया कि सैंपलिंग लेकर जांच की जाएगी। जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
 

Ramkesh