Corona Update: UP के 30 जिले वायरस से संक्रमित, मरीजों की संख्या बढ़कर 258 पहुंची

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 11:03 AM (IST)

लखनऊ: कोरोना महामारी के को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में शनिवार को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 75 नए मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें 54 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। बता करें जिलोंवार की तो अब प्रदेश के 30 जिलों में कुल 258 लोगों लोगों में कोरोना महामारी की पुष्टि को गई है। यूपी में अब कोरोना वायरस का संक्रमण कुल 30 जिलों तक फैल गया है।
PunjabKesari
बता दें कि कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की सबसे अधिक संख्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश से है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होते-होते 135 पहुंच गई है। अभी तक सर्वाधिक 58 मरीज नोएडा में मिले हैं। जबकि 268 कोरोना संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया। फिलहाल 2 और मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या भी बढ़कर 21 हो गई है।
PunjabKesari
विदेश यात्रा से वापस लौटे 17870 लोग चिन्हित
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से हुए इजाफे के पीछे तबलीगी जमात में शामिल लोग मुख्य कारण हैं। यूपी में अभी तक कुल 4457 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 4280 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, यानी इनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। 177 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उधर, रैपिड रिस्पांस टीम ने शनिवार को 17870 ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो विदेश यात्रा से वापस लौटे हैं।

इन जिलों में मिलें कोरोना पॉजिटिव मरीज
आइए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से अवगत कराते हैं- नोएडा में 58, आगरा में 48, मेरठ में 32, गाजियाबाद में 14, लखनऊ में 10, कानपुर में 7, लखीमपुरखीरी 1, पीलीभीत में 2, वाराणसी में 5, शामली में 6, जौनपुर में 3, बागपत में 2, बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, रायबरेली में 2, बस्ती में 5, हापुड़ 1, गाजीपुर में 2, आजमगढ़ में 3, फिरोजाबाद में 4, सहारनपुर में 13, हरदोई 1, प्रतापगढ़ में 3, बांदा 2, शाहजहांपुर 1, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 4, औरैया में 4 और बाराबंकी में 1 मरीज पॉजिटिव मिला है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static