Corona update: UP में 74 नए केस आए सामने, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,145 हुई

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 08:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश में 74 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3145 पहुंच गई है। वहीं 1261 मरीज़ डिस्चार्ज होकर घर वापस जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 63  कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस तरह अब 1821 एक्टिव केस हैं। 68 ज़िले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 9 ज़िलों से कोई भी एक्टिव केस नहीं आ रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे एक्टिव केस प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। ठीक होने वाले मरीज़ों का राष्ट्रीय औसत 29.35 फीसदी है तो यूपी में 40.09 फीसदी है। 60143 सर्विलांस टीम ने करीब साढ़े 50 लाख घरों के करीब 2.5 करोड़ लोगों की जांच की है। 1885 मरीज़ आइसोलेशन बेड पर हैं और 9575 लोग क्वारंटाइन हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 4 मई को 1939 केस थे। 5 मई को 1862 रह गए। 6 मई को 1837 रह गए और शुक्रवार को 1821 एक्टिव केस हैं। उन्होनें बताया कि गुरुवार को 373 पूल टेस्टिंग हुई। जिनमें से 18 मरीज पॉजिटिव पाए गए और 355 नेगेटिव। पॉजिटिव पाए गए पूलों के नमूनों को अलग-अलग करके उनकी जांच की जा रही है ।

 

Edited By

Umakant yadav