Corona Update: सहारनपुर में 9 नए मरीज मिलने से संख्या बढ़कर हुई 186

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 01:09 PM (IST)

सहारनपुरः यूपी में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं। देखते ही देखते यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 2600 से अधिक हो गई है, जोकि बेहद चिंता की बात है। इसी कड़ी में सहारनपुर में शनिवार को 9 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में इस रोग से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 186 हो गयी है जिसमें 5 स्वस्थ हो गये है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस सोढी ने यहां बताया कि 323 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिये नोएडा भेजे गये थे जिसमें 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 186 हो गयी है जिसमें पांच मरीज स्वस्थ हो गये है। उन्होंने बताया कि जिले में अब ऐक्टिव मरीजों की सख्या 181 है।

इन जिलों में इतने कोरोना मरीज
आगरा में 507, कानपुर नगर में 222, लखनऊ में 217, सहारनपुर में 192, फिरोजाबाद में 124, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 154, मेरठ में 105, मुरादाबाद में 110, गाजियाबाद में 65, वाराणसी में 61, बुलन्दशहर में 51, रायबरेली में 44, अलीगढ़ में 35, हापुड़ में 33, बिजनौर में 32, शामली में 27, अमरोहा, संतकबीरनगर 26-26, बस्ती में 25, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, सीतापुर में 20, संभल में 19, बागपत और बदायूँ में 16-16, मथुरा में 13, औरैय्या में 10, प्रतापगढ़-बहराइच-झांसी-एटा में 9-9, बरेली-जौनपुर-आजमगढ़ में 8-8 पाए गए। बांदा-कन्नौज-महराजगंज में 7-7, ग़ाज़ीपुर में 6, प्रयागराज-श्रावस्ती,-मैनपुरी-हाथरस में पांच-पांच, लखीमपुर खीरी में 4, पीलीभीत-मिर्जापुर-कासगंज-जालौन-सुल्तानपुर में 3-3, हरदोई-कौशाम्बी-गोंडा- सिद्धार्थनगर-भदोही-उन्नाव-इटावा-गोरखपुर में दो-दो, शाहजहांपुर-बाराबंकी-मऊ-बलरामपुर-अयोध्या-कानपुर देहात-देवरिया में एक-एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

Tamanna Bhardwaj