Corona Update : यूपी में कोरोना की भयावह रफ्तार, अब तक कोरोना के कुल 57,355 पॉजिटिव केस
punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 11:49 AM (IST)

लखनऊः देश में बुधवार को कोरोना के 2 लाख 45 हजार 525 नए मामले मिले है। वहीं, प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और अब तक कोरोना के 90% संक्रमितों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य अफसरों के कहना है कि अब ज्यादा गंभीर या अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।
बता दें कि कोरोना लहर की चपेट में अब तक प्रदेश के कुल 75 जनपद आ चुके है। प्रदेश में बुधवार को 13681 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में सुल्तानपुर, हरदोई और कानपुर में अब तक 1-1 संक्रमितों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2181 संक्रमितों की संख्या पाई गई है। दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 1992, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद रहा ,जिसमें 1526 कोरोना संक्रमित पाए गए । हालांकि पिछले 24 घंटों में 700 मरीज ठीक भी हुए हैं। अगर प्रदेश में संक्रमितों का आकंड़ा 80 हजार के पार होता है तो ऐसी हालात में राज्य में कई और पाबंंदियां जल्द लगने की संभावना जताई जा रहा है।