रामपुर में 3 सेन्टरों में पर लगे कोरोना के टीके, DM ने किया कोरोना वैक्सीन केंद्रों का निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 07:24 PM (IST)

रामपुर: देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन टीके का 10:30 बजे आगाज किया उसके बाद पूरे देश में पहले चरण में कोरोना वैक्सीन के टीके स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाए गए। आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का टीका करण का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश में लगभग 311 सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा जिसमें जनपद रामपुर में तीन सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया प्रधानमंत्री जी के उनमोदन के बाद ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। हमारे पहले मेडिकल टीम के डॉक्टर आरके मित्रा को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया जो प्रक्रिया है। उसका पूरी तरह से पालन किया गया है टीम अलर्ट है मुस्तैद है। पहला टीका लगाया गया है उसे बेहतर तरीके से अंजाम दिया है। हमारी टीकाकरण का कार्यक्रम बेहतर चल रहा है।

डीएम ने कहा कि तीन जगह सेंटर बनाए गए हैं और उसमें बेज बनाए गए है एक सेंटर पर बेच के रूप में 100 लोगों को आज टीका लगेगा। इस हिसाब से जनपद रामपुर में तीन सेंटर है तो 300 लोगों को आज टीका लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static