कोरोना: संगम नगरी प्रयागराज के विभिन्न प्रवेश द्वार बंद, बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 02:12 PM (IST)

प्रयागराज: कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन घोषित है। इसी क्रम में एहतियातन संगम नगरी प्रयागराज के विभिन्न प्रवेश द्वार को बंद किया किया गया है। वहीं शाहगंज और बेनीगंज के स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर इलाकें में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है, हम नहीं चाहते बाहरी लोग इलाके में प्रवेश करें। वहीं लोगों ने कोरोना का चित्र बनाकर बैरिकेटिंग किया है।

जनता की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बेहद जरूरी: CM
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बेहद जरूरी है। यूपी में पिछले 4 से 5 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसमें बड़ी संख्या में तबलीगी जमात के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 308 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, इनमें 168 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

Ajay kumar