कोरोना वायरस से संक्रमित महिला को इलाज के बाद मिली KGMU से छुट्टी

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 06:08 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आयी भारतीय मूल की एक कनाडाई महिला को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में इलाज के बाद स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने रविवार को बताया ''कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद केजीएमयू में भर्ती करायी गयी पहली मरीज, भारतीय मूल की कनाडाई महिला को शनिवार को छुट्टी दे दी गयी। हालांकि उनसे कहा गया है कि अभी अगले 14 दिन तक वह किसी से न मिलें।

करीब 35 वर्षीय यह महिला गत 11 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी। वह गत 8 मार्च को अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिये भारत आयी थी। दो दिन बाद उसे हल्का बुखार हुआ था। बाद में उसे केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। सिंह ने बताया कि इस वक्त केजीएमयू में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।   

Ajay kumar