झांसी में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 02:10 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में कोराेना वायरस (कोविड-19) से संक्रामित पहले मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। इस बारे जिलाअधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि माधव घोष (63) निवासी सैंयर गेट और पूर्व पार्षद किशोर घोष बापी के भाई की रात करीब डेढ़ बजे मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान हो गई है। सैंयर गेट हॉटस्पॉट ओरछा गेट से सटा हुआ ही एक क्षेत्र है। मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा उक्त वृद्ध को कोरोना संक्रमण से ग्रसित और मृत घोषित किया है।

डॉक्टरों के मुताबिक मृतक बुजुर्ग कई अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे। सोमवार को परिजानों द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, जहां रात 12 बजे उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि सैयर गेट निवासी वृद्ध लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आर्थराइटिस, कमजोरी समेत अन्य कई बीमारियां थीं।

बताया जा रहा है कि सोमवार को घर में गिरने के बाद बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था। लेकिन रात में ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार सुबह जब रिपोर्ट आई तो मृतक संक्रमित पाया गया। 

Tamanna Bhardwaj