UP में फिर से पांव पसार रहा कोरोना वायरस, 496 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 04:09 PM (IST)

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस से न जानें कब मुक्ति मिलेगी। एक साल होने को है ऐसे में वायरस के मामलों में कमी आना तो दूर बल्कि देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में पॉजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमित 496 नए मरीज मिले। इसके साथ ही यूपी में कोरोना की संख्या बढ़कर 3,036 हो गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में कोरोना ने रिटर्न मारी है। एक तरफ वैक्सीन आने पर लोगों को भले ही राहत लग रही वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीती एक मार्च को प्रदेश में 87 रोगी मिले थे। इसके बाद से ही संक्रमण का ग्राफ फिर उठने लगा है। बीती 14 मार्च को सूबे में कोविड संक्रमित 178 मरीज मिले थे। 15 मार्च को 151, 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च को 442 और रविवार यानी 21 मार्च को 496 हो गई। बीती 16 जनवरी के बाद यह किसी एक दिन में पाए गए कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। 16 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 533 नए सामने आए हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi