जिंदगी से जंग हार गए कोरोना वॉरियर इंस्पेक्टर अजय, नाम से ही थरथराते थे अपराधी

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 04:15 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। राजनीतिक जगत से लेकर कोरोना वॉरियर्स तक इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। प्रतापगढ़ जिले की पुलिस लाइन में उस व्यक्त शोक की लहर दौड़ गयी जब प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल से स्वाट प्रभारी अजय सिंह की कोरोना की वजह से मौत की सूचना आई। स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह की हालत एक हफ्ते से बेहद खराब चल रही थी। उन्हें कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन रविवार दोपहर स्वाट प्रभारी के पद पर तैनात अजय कोरोना से जंग हार गए और उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि इंस्पेक्टर अजय शातिर और कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अफसरों और जनता के बीच में फेमस थे। उनके नाम मात्र से ही अपराधी थरथराते थे। 10 दिन पहले इंस्पेक्टर अजय की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था। एक सप्ताह पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्वरूप रानी हॉस्पिटल के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज की दौरान इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। उनका परिवार प्रयागराज में रहता है। उन्होंने अपने पीछे पत्नी, एक 14 साल का बेटा और 8 साल की बेटी छोड़ गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static