कोरोनाः UP की जेलों में बंद 11 हजार बंदियों को पैरोल पर छोड़ेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 10:53 AM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते चेन रिएक्शन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का सहयोग करें, क्योंकि यह आपके और सभी के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। सीएम योगी ने बताया यूपी की जेलों में बंद करीब 11 हजार बंदियों को 8 सप्ताह के लिए  पैरोल या बेल पर छोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह कार्रवाई तत्काल शुरू की जा रही है। 

CM ने UP की विधिक सेवा और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार कुमार अवस्थी व डीजी जेल आनंद कुमार की कमेटी संग बंदियों की रिहाई के लिए मंथन किया है। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि UP की जेलों में बंद करीब 11 हजार बंदियों को पैरोल या जमानत देकर तय समय के लिए छोड़े जाने की व्यवस्था की गई है।

CM ने बताया कि पैरोल सामान्य प्रक्रिया के तहत दिया जाएगा और जमानत के लिए जिला जज संबंधित जेलों में जाकर यह बेल उपलब्ध कराएंगे। यह प्रक्रिया तत्काल शुरू होने जा रही है। बता दें कि इसमें 8500 विचाराधीन और 2500 सिद्धदोष बंदी शामिल हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static