ताजनगरी आगरा में जारी कोरोना का कहर, 396 नये पॉजिटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 10:44 AM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को कोविड-19 के 396 नये मामले सामने आये, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 22147 हो गयी है। जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी । आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17,737 हो गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में उपचराधीन मामलों की संख्या 4131 है जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 279 पर पहुंच चुकी है।


 

Content Writer

Moulshree Tripathi