Coronavirus update: कानपुर में 13 नए कोरोना केस मिलने से 107 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 10:59 AM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में गरुवार देर शाम 13 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या अब 107 हो गई है। इससे पहले 15 संक्रमितों की पुष्टि हुयी थी और आंकड़ा 94 तक पहुंच गया था, जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक शुक्ला ने बयान जारी कर 13 और मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कारण 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 7 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। गुरुवार सुबह हॉटस्पॉट इलाके के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोपहर में हॉटस्पॉट इलाके के 3 और लोगाें में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

यूपी में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत
ऐसे में अब तक कोरोना वायरस से कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें आगरा में 7, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 4, कानपुर में 3 और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ, फीरोजाबाद और अलीगढ़ में 1-1 संक्रमित शामिल हैं।

Tamanna Bhardwaj