''जवाब दे भ्रष्ट भाजपा सरकार...ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार'', दवाओं के नमूने जांच में नाकाम होने पर अखिलेश का तंज

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 03:46 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश की शीर्ष औषधि विनियामक संस्था द्वारा गुणवत्ता जांच में 50 दवाओं के नमूने नाकाम होने को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने पूछा कि इस जांच रिपोर्ट पर सरकार आखिर क्या कार्रवाई करेगी।

जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकारः अखिलेश
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर कहा, ''जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार, ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार। जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा।'' उन्होंने #नहीं_चाहिए_भाजपा# हैशटैग से किए गए इस पोस्ट में आगे कहा, ''इस रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई होगी या चंदे का रेट बढ़ा कर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा? जनता की जान से खिलवाड़ करने का ये भाजपाई खेल अच्छा नहीं। निंदनीय!''

 


बता दें कि भारत की एक शीर्ष औषधि विनियामक संस्था ने करीब 50 दवाओं के नमूनों को मानक गुणवत्ता के अनुकूल नहीं पाया है। इन दवाओं में व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली पेरासिटामोल, पैंटोप्राजोल और जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए कुछ एंटीबायोटिक्स शामिल हैं।

यह भी पढेंः Moradabad: नाबालिग के अपहरण की कोशिश कर रहे आरोपी को भीड़ ने पकड़ा, जमकर पीटा...कार को लगाई आग
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार रात को एक कार सवार ने नाबालिग का अपहरण करने की कोशिश की। कार सवार जबरदस्ती बच्चे को कार में बैठाने की कोशिश कर रहा था तभी बच्चे ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर लोगों की भीड़ वहां पर जमा हो गई और लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने कार सवार की जमकर पिटाई की और उसकी गाड़ी को आग लगा दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से बचाकर अपने साथ ले गई।​​​​​​​

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static