CBI की बड़ी कार्रवाई: मेरठ सहित 9 राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में भ्रष्टाचार का खुलासा, BJP नेता की बेटी पर भी केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:39 AM (IST)

Meerut News: देशभर में मेडिकल कॉलेजों में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसखोरी को लेकर सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने 9 राज्यों के 12 निजी मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ केस दर्ज किया है और 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई की जद में मेरठ का NCR इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NCRIMS) भी आ गया है, जिसकी चेयरपर्सन हैं बीजेपी नेता और पूर्व समाजवादी पार्टी की एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल। सीबीआई ने डॉ. सरोजिनी की बेटी शिवानी अग्रवाल जो कॉलेज की सहायक मैनेजिंग डायरेक्टर हैं के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?
सीबीआई की शुरुआती जांच में सामने आया कि NCR मेडिकल कॉलेज ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता पाने के लिए फर्जीवाड़ा किया। जांच में यह बातें उजागर हुईं जैसे- फर्जी फैकल्टी (प्रॉक्सी स्टाफ) को दिखाया गया, ऐसे मरीजों का रिकॉर्ड तैयार किया गया जो कभी अस्पताल आए ही नहीं, फैकल्टी द्वारा इलाज के फर्जी रिकॉर्ड तैयार किए गए, बायोमेट्रिक सिस्टम में हेराफेरी कर फैकल्टी की उपस्थिति दर्शाई गई, मान्यता पाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) के अधिकारियों को लाखों की रिश्वत दी गई।

मेरठ में छापेमारी: 9 घंटे की सघन तलाशी
सीबीआई ने मंगलवार को NCR मेडिकल कॉलेज और डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के मेरठ के बेगमपुल स्थित जवाहर क्वार्टर्स के आवास पर करीब 9 घंटे तक छापा मारा। इस दौरान: OPD रजिस्टर, छात्र पंजीकरण का डेटा, कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए, कॉलेज स्टाफ और डॉ. सरोजिनी से जुड़े डॉक्टरों से पूछताछ भी की गई।

शिवानी अग्रवाल के खिलाफ केस
सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवानी अग्रवाल, जो कॉलेज की सहायक प्रबंध निदेशक हैं, इस पूरे घोटाले में सक्रिय रूप से शामिल थीं। उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और जांच टीम से अनुकूल रिपोर्ट पाने के लिए रिश्वत देने की योजना में अहम भूमिका निभाई।

देशभर में फैली CBI की जांच
CBI की ये कार्रवाई सिर्फ मेरठ तक सीमित नहीं रही। जिन 9 राज्यों में छापेमारी हुई, उनमें शामिल हैं: उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश...और अन्य राज्य। छत्तीसगढ़ के श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में तो रिश्वत लेते हुए 3 डॉक्टरों समेत 6 लोग रंगे हाथ पकड़े गए, जिनसे मौके पर ही 55 लाख रुपए की रिश्वत बरामद की गई।

CBI की कार्रवाई जारी
CBI ने इस मामले में अब तक 35 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एजेंसी का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारी भी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static