सरकारी कार्यालयों में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार का खेल, 25 हजार की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 01:21 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक (लिपिक) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी में निरीक्षक श्रीमती सरोज पांडेय ने बताया कि जौनपुर जिले में तैनात एक डॉक्टर अभय सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया था कि स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त करने के लिए उनसे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक लिपिक रामचन्द्र सिंह ने 50 हजार रुपए की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इसी के तहत योजनाबद्ध तरीके से अपराह्न पहली किस्त के तौर पर 25 हजार रुपए दिया गया और रुपए देते ही भ्रष्टाचार की टीम ने लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि जिले के लाइन बाजार थाने में लिपिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और 20 मई को उसे भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी की अदालत में पेश किया जाएगा।

Anil Kapoor