नकली सामान बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाशः पुलिस ने बरामद किए हार्पिक व सर्फ एक्सल के बोतल

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 04:18 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में नामी कंपनी के नाम से नकली सामान बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान लीवर कंपनी के मैनेजर ने बीती रात को थाना सेक्टर-39 पुलिस को सूचना दी कि सलारपुर गांव में एक व्यक्ति उनकी कंपनी के नाम से नकली उत्पाद बनाकर बाजार में बेच रहा है। उन्होंने बताया, “मामले की सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम बनाकर वहां पर छापेमारी की।

बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने सन्नी व अंकुर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 2810 नकली हार्पिक की बोतल, 1540 पैकेट नकली सर्फ एक्सल, 578 बोतल कोलीन की नकली बोतल सहित लाखों रुपए का नकली सामान बरामद किया है।” सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि वे काफी समय से हिंदुस्तान लीवर कंपनी के नकली सामान बनाकर बाजार में बेच रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static