पोर्न वेबसाइट को वीडियो सप्लाई करने वाले कपल गिरफ्तार, ईडी की छापेमारी में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 02:30 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में एक बड़े पोर्न रैकेट का खुलासा हुआ है। एक दंपति पर आरोप है कि उन्होंने भारत में एडल्ट वीडियो बनाकर विदेशी पोर्न वेबसाइट्स को बेचे और करोड़ों की कमाई की।

मॉडल्स शो करती युवतियां गिरफ्तार
ईडी की टीम जब नोएडा में छापेमारी करने पहुंची तो वहां कुछ मॉडल्स लाइव शो कर रही थीं। जांच के दौरान 8 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इस कपल ने 'सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड' नाम की कंपनी बनाई थी, जिसके जरिए वे साइप्रस की 'टेक्नियस लिमिटेड' कंपनी से जुड़कर पोर्न वीडियो बेचते थे। टेक्नियस लिमिटेड 'एक्सहैम्सटर' और 'स्ट्रिपचैट' जैसी पोर्न साइट्स का संचालन करती है।

ED  को 22 करोड़ रुपये की कमाई का पता चला
जांच में सामने आया कि इस कंपनी के खातों में विदेशों से 15.66 करोड़ रुपये आए थे, और 7 करोड़ रुपये नीदरलैंड्स के एक खाते में भेजे गए थे। यह रकम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के जरिए भारत में निकाली गई थी। कुल 22 करोड़ रुपये की कमाई का पता चला है।

एडल्ट वीडियो शूट करने के लिए युवतियों करते थे मजबूर
यह कपल सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडलिंग में करियर बनाने की इच्छुक लड़कियों को लालच देकर इस धंधे में धकेलता था। उन्हें एडल्ट वीडियो शूट करने पर मजबूर किया जाता था और कुल कमाई का 25% हिस्सा दिया जाता था। ईडी ने कई मॉडल्स से पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज किए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static