अदालत में मृत महिला ने दिया बयान, कहा- जज साहब मैं जिंदा हूं

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 07:30 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर की एक अदालत में एक महिला ने अपनी ही हत्या के मुकदमे में बयान दर्ज कराया है। कथित मृतका ने अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) की अदालत में बयान दर्ज कराते हुए कहा कि मैं ही प्रतिमा यादव हूं, मैं जिंदा हूं। अदालत ने अग्रिम कार्रवाई के लिए फैसला सुरक्षित रखा है।

पुलिस के अनुसार केराकत के टड़वा गांव निवासी राहुल कुमार यादव ने अपनी बहिन प्रतिमा की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। 7 फरवरी 2014 को जिले के बरसठी में अज्ञात युवती की लाश मिलने पर उसके स्वेटर के आधार पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त बतौर प्रतिमा यादव की थी। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों केे खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत नेे पुलिस अधीक्षक को इस मामले की विवेचना करने का आदेश दिया था।

ग्राम प्रधान की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिमा 4 वर्ष पूर्व शादी करके मडियाहूं थाना क्षेत्र में रह रही है। अदालत में प्रतिमा ने अपना बयान दर्ज कराया और कहा कि पहले उसकी शादी विनोद से हुई थी। बाद में 2 लोग उसका अपहरण कर ले गए और उसकी शादी दूसरे से हुई। उसने अपने बयान में कहा कि  मैं ही प्रतिमा यादव हूं, मैं जिंदा हूं।