कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन समेत 5 को कोर्ट ने घोषित किया भगौड़ा, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 11:55 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की एक एमपी-एमएलए अदालत ने भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की नाबालिग बेटी के लिए 2016 में कथित रूप से अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के आपराधिक मामले में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच को भगौड़ा घोषित कर दिया है। अदालत ने बसपा के पूर्व नेता सिद्दीकी के अलावा बसपा नेताओं राम अचल राजभर, मेवालाल गौतम, नौशाद अली व अतहर सिंह राव को भगौड़ा घोषित कर दिया है।

अदालत ने इन सबके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने कहा कि यह सभी अभियुक्त इस मामले में 12 जनवरी 2018 को आरोप पत्र दाखिल होने के बाद से न तो अदालत में हाजिर हुए और न ही उन्होंने जमानत ली है। बता दें कि 12 जनवरी 2018 को इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं तथा पाक्सो अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था। सिद्दीकी अब कांग्रेस में हैं। वह फरवरी 2018 में कांग्रेस में शामिल हुये थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static