मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 09:50 AM (IST)

गाजीपुरः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व उसके परिजनों पर उत्तर प्रदेश में कानूनी दांव-पेंच का शिकंजा तेजी से जकड़ता जा रहा है। गाजीपुर गैंगेस्टर कोर्ट ने अंसारी, उसकी पत्नी अशफा अंसारी, साले सरजील रजा व अनवर शहजाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। प्रशासन की कार्रवाई से रिश्तेदारों के साथ ही गैंग से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि शहर कोतवाली में दर्ज एफआईआर और गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने पेशी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसे आरोपियों के घर के बाहर चस्पा या तामीला कराने साथ निर्धारित तिथि पर पेशी के लिए आदेशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा में यह लोग वांछित चल रहे थे। आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले है। इनके विरुद्ध आज गैंगेस्टर कोट ने एनबीडब्लू जारी किया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Moulshree Tripathi