बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 07:15 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया की एक अदालत ने बुधवार को रेवती क्षेत्र के मुख्य आरोपी को 2 दिन के लिये पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को सात दिन के लिये रिमांड पर लेने की अर्जी अदालत को दी थी जिस पर सुनवाई करते हुये न्यायालय ने 22 से 24 अक्टूबर के बीच आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। पुलिस की दलील थी कि आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के साथ वारदात के अहम कारणों के बीच पड़ताल करना है। अदालत ने पुलिस के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करने के बाद सात के बजाय तीन दिनो के लिये हत्यारोपी को रिमांड पर भेज दिया। 

गौरतलब है कि दुर्जनपुर गांव में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर पिछले गुरूवार को दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान धीरेन्द्र प्रताप ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जयप्रकाश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। आरोपी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता बताया गया है। बैरिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने हत्यारोपी की खुलेतौर पर हिमायत की थी और उसे समर्पित कार्यकर्ता करार दिया था हालांकि भाजपा आलाकमान ने विधायक को अनर्गल बयानबाजी से बचने के संबंध में चेतावनी दी थी।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वारदात पर गंभीर रूख अख्तियार करते हुये एसडीएम और सीओ को निलंबित कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static