COVID-19: एक के बाद एक 3 हाई लेवल मीटिंग करेंगे CM योगी, मिल सकता है बड़ा आदेश

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 06:47 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐसे हालातों के निपटने के लिए योगी सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पर सोमवार को एक के बाद एक लगातार 3 हाई लेवल की मीटिंग करेंगे। 

योगी पहली मीटिंग शाम 6 बजे, दूसरी शाम 6.30 और तीसरी 7 बजे करेंगे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग गृह विभाग, खाद्य एवम रसद विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। हालातों के मद्देनजर इस मीटिंग में पूरे यूपी को बंद करने के आदेश आ सकते हैं।

कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमक बीमारी है। यूपी में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। यूपी में कोरोना नियंत्रित में हैं। सीएम ने कहा कि हम सतर्क हैं। कोरोना से आप भी सावधान रहें। ये लड़ाई लगातार जारी है।

योगी ने आगे कहा कि हमारे पास प्रयाप्त मात्रा में लैब मौजूद हैं। 2000 आइसोलेशन बेड भी हैं। कोरोना से निपटने के लिए सफाई की कार्रवाई तेजी से हो रही है। पूरी टीम दिनरात काम कर रही है। मैं लगातार सभी के संपर्क में हूं। सबके सहयोग से बीमारी को परास्त करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static