कोविड-19: सहारनपुर में वी-ब्रोस अस्पताल में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 06:10 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित वी-ब्रोस अस्पताल को कोविड-19 नियमों की शर्तों के आधार पर 60 बेडेड कोविड हॉस्पिटल चलाए जाने की अनुमति दी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चार सदस्य समिति से जांच की संस्तुति और स्थलीय परीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वी-ब्रोस अस्पताल द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत इन्फेक्शन प्रिवेन्शन एण्ड कन्ट्रोल (आईपीसी) प्रोटोकॉल का अनुपालन किया एवं कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर उपचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्गत आदेशों का कडाई से अनुपालन कराया जायेगा। अखिलेश सिंह ने कहा कि गैर जनपदीय कोविड रोगियों को वी-ब्रोस हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी की संस्तुति के आधार पर ही कोविड रोगियों को हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया जायेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static