कोविड-19 गाइडलाइंस: बिना मास्क के छठ पूजा के लिए घाटों पर नहीं मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 11:56 AM (IST)

लखनऊः चार दिवसीय छठ पर्व की शुरूआत कल से हो चुकी है और आज खरना के प्रसाद के बाद कल शाम को व्रत करने वाली महिलाएं और पुरूष डूबते हुये सूर्य को अर्घ्य देंगे। जिला प्रशासन ने हिदायत दी है कि बिना मास्क कोई भी पूजा घाट पर नहीं जाये। बिना मास्क जाने वालों को पुलिस रोक देगी। 

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर और नगर आयुक्त ने गोमती तट पर छठ पूजा के लिये बने लक्ष्मण मेला पार्क ,गुप्तेश्वर घाट,धोबी घाट तथा झूलेलाल पार्क पर सुरक्षा के इंतजाम और पूजा की तैयारियों का जायजा लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना जरूरी होगा। बिना मास्क के पूजा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी घाटों पर हेल्प डेस्क होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static