कोविड-19: सूर्य प्रताप शाही ने की देवरिया में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की अपील

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 05:49 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं कोविड के लिए बनायी गई, समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना से मुलाकात कर देवरिया में एक ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू करने और ऑक्सीजन सपोर्ट बेड बढ़ाने का आग्रह किया। शाही ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मिलकर देवरिया में कोविड से लड़ने में आवश्यक संसाधन और दवाई की भरपूर सप्लाई में निरंतरता में कहीं कमी न आने देने का आग्रह किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि कोविड को हराने के लिए जो भी करना होगा किया जायेगा। पूरे प्रदेश के किसी भी जिले में किसी संसाधन की कमी नहीं होने दी जायेगी।

देवरिया में आक्सीजन प्लांट लगाने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। देवरिया को कोविड से सम्बंधित सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में योगी सरकार पूरी ईमानदारी और मुस्तैदी से लगी है। देवरिया में जो भी आवश्यकता कोविड महामारी से लड़ने में होगा उसे तुरंत पूरा किया जायेगा। मरीजों के परिजनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिये व्यवस्था कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static