कोविड 19ः प्रयागराज से मुंबई समेत केवल इन 3 शहरों के बीच उड़ान तो कैंसिल रही 8 शहरों की फ्लाइट

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 05:35 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में संगम नगरी प्रयागराज में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। लिहाजा वायरस का के प्रकोप की छाया अब विमान सेवा पर पड़ा है। दरअसव प्रयागराज से 8 शहरों की विमान सेवा शनिवार को रद्द रही। इतना ही नहीं केवल 3 शहरों से ही विमान आए और गए।

बता दें कि प्रयागराज से सिर्फ बंगलुरू, मुंबई और भुवनेश्वर के बीच उड़ान हुई। प्रयागराज-गोरखपुर, देहरादून, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर, नई दिल्ली और कोलकाता की विमान सेवा निरस्त रही। अलग-अलग शहरों की फ्लाइट निरस्त होने के कारण यात्रियों की बेहद कम उपस्थिति रही। आगे बता दें कि प्रयागराज एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों में 285 यात्री आए। यहां से सिर्फ 156 लोगों ने यात्रा की।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi