बस्ती मेें दिल्ली से आने वाले लोगों की होगी कोविड जांच, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 12:50 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिल्ली से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। आधिकारिक सूत्रों ने वृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। दिल्ली एनसीआर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी कोविड जांच कराई जाएगी।

उन्हें होम कोरेटाइन रहने का भी निर्देश दिया गया है। उनके सम्पर्क मे आने वाले सभी लोगों की भी जांच कराई जाएगी। सूत्रों ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सीमा पर हर आने-जाने वाले यात्रियों की कोविड जांच कराई जा रही है, लेकिन जिले मे आने पर भी उनकी जांच करायी जाएगी। दिल्ली एनसीआर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना जिला कन्ट्रोल रूम पर दे सकेगे ताकि जांच समय-सीमा के भीतर करायी जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static