धरने पर बैठे किसानों का होगा कोविड टेस्ट, बांटे जाएंगे मास्क

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 03:05 PM (IST)

नोएडा:  केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 10वें दिन भी जारी रहा। ऐसे में चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कोविड टेस्ट होगा। किसानों को टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयार कर लिया है। बता दें कि किसानों को मास्क भी दिए जाएंगे। 

वहीं भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनता की परेशानी को देखते हुए बुधवार शाम को दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाले रास्ते को खुलवा दिया गया है। सिंह ने आगे कहा कि दोनों तरफ का रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही थी, इसलिए एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है और किसान अब आधे रास्ते में बैठकर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे किसानों से सीधी बात करें तथा किसान आयोग का गठन करें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static