Covid अस्पतालों में इस्तेमाल किए दस्तानों को धड़ल्ले से बेचते थे आरोपी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 05:35 PM (IST)

गाजियाबादः आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एक्शन मोड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम नियंत्रण व लापरवाही न करने को आए दिन कड़े फैसले ले रही है। मगर प्रदेश में लापरवाही का आलम ये है कि पीपीई किट को लोग खुलेआम फेंक दे रहे हैं तो कहीं पॉजिटिव व्यक्ति खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। मौत के सौदागर कहे जाने वाले कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही का ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद सेसामने आया है। जहां सिटी पुलिस ने अस्पताल में प्रयोग किए गए दस्तानों की धुलाई कर उन्हें बेचने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बाबत लोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी अजित सोनकर  ने बताया कि क्षेत्र के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने अस्पताल में प्रयोग किए गए दस्तानों की धुलाई कर उन्हें नए डिब्बों में पैकिंग कर बेचने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बड़ा काला कारोबार एक फैक्ट्री में चल रहा था। जहां से भारी मात्रा में प्रयोग हुए दस्ताने बरामद हुए हैं। ये आरोपी पुराने दस्तानों की धुलाई कर उन्हें नए डिब्बों में पैकिंग कर धड़ल्ले से बेचते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static