Covid19: नोएडा में कोरोना वायरस के 10 नए मरीज आए सामने, अब तक 466 की हो चुकी मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 11:17 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित 10 नए मरीज मिले हैं, जबकि सात मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 10 मरीज संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों व गृह पृथक-वासों में 137 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 62,382 मरीज कोविड-19 से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की अब तक कुल संख्या 63,032 है।

दोहरे ने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ- सफाई का ध्यान रखें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static