Covid19: UP में कोरोना के 120 नए मामले आए सामने , 3 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 11:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 120 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन और संक्रमितों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,646 हो गई है।

राज्य में 120 नये मरीज मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,06,739 पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में गोंडा, सीतापुर और बलिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आये 120 नये मामलों में लखनऊ से 17, प्रयागराज से 16, गाजियाबाद से नौ, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर से आठ-आठ मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 195 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और अब तक कुल 16,81,912 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,181 है। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 2.28 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 5.91 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Content Writer

Umakant yadav