Covid19: ‘हालात देख सबको बदला जाना चाहिए, जीना है तो थोड़ा संभल जाना चाहिए’

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 12:25 PM (IST)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गजल के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बदले हालात को देखते हुए लोगों को संभल कर रहने की सलाह दी है।


सपा अध्यक्ष ने रविवार को अपने ट्वीट में एक गजल पोस्‍ट की, जिसमें कहा था, ‘‘हालात देख सबको बदला जाना चाहिए, जीना है तो थोड़ा संभल जाना चाहिए। हम जिंदगी और मौत के दरम्यान खड़े हैं, कोशिश करें कि वक्त ये टल जाना चाहिए। किसकी खता है कितनी, ये तय बाद में करें, पहले सुरंग से तो निकल जाना चाहिए।''

गौरतलब है कि अब तक अखिलेश यादव कोरोना प्रबंधन को लेकर सरकार की विफलता पर ही प्रहार करते रहे हैं लेकिन पहली बार गजल के जरिये उन्‍होंने लोगों को संभल कर जीने की सलाह दी। इससे पहले यादव ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। 
 

Content Writer

Umakant yadav