कुशीनगर: सरकार की तानाशाही रवैया को लेकर भाकपा का धरना जारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 01:09 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जोकवा-सोनबरसा मार्ग के निर्माण के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी चला। धरने की अगुवाई कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने उनकी मांग को नहीं सुना तो सड़क पर उतरेंगे। पार्टी के जिला मंत्री मोहन प्रसाद गौड़ ने शुक्रवार को कहा कि जिम्मेदार अफसरों को तानाशाही रवैया छोड़कर जनता की पीड़ा सुनने आना चाहिए। अगर सड़क की समस्या का समाधान नहीं होता है तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।    

उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला मंत्री शमसुद्दीन अंसारी ने कहा कि जोकवा-सोनबरसा मार्ग इस सरकार के गड्ढामुक्त अभियान को आईना दिखा रहा है। इस सरकार में जनहित की बात नहीं सुनी जा रही है। अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला संयोजक ब्रजेश कुमार गोंड ने कहा कि यह सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है। सरकार को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। ब्रजेश ने जोकवा-सोनबरसा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की।

 

Ramkesh