भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, BJP को हराने की रणनीति पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 01:04 PM (IST)

लखनऊ: वामदल भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता सुनिश्चित करने की रणनीति पर बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से चर्चा की। भाकपा (माले) की ओर से जारी बयान के अनुसार भट्टाचार्य के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने यहां स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की।
इस दौरान दोनों पक्षों ने चुनाव में भाजपा को हराने के लिये हाल ही में हुये किसान आंदोलन से पैदा हुई ऊर्जा, रोजगार के सवाल, मजदूरों और कामगारों की दुर्दशा जैसे मुद्दों को जनता के बीच ले जाकर भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दी जा सके। सपा अध्यक्ष ने चुनाव होने तक साझा रणनीति बनाने के लिये आगे भी इस तरह की बैठकें जारी रखने का सुझाव दिया। हालांकि भट्टाचार्य ने सपा के साथ चुनावी तालमेल के बारे में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास