बहराइच में फटा गैस सिलेंडर: मां बेटी की झुलसकर मौत, 20 मकान खाक

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 01:38 PM (IST)

बहराइच(उप्र): बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटे सलारपुर गांव में मंगलवार रात गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में मां-बेटी की झुलसकर मौत हो गई और गांव के 20 घर जलकर खाक हो गए। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शिविर के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मूर्तिहा थाने के सलारपुर गांव में सुरेश के फूस के घर में पड़ोसी के घर होने वाले मांगलिक कार्यक्रम के लिए खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से वह फट गया।

उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से घर में मौजूद सुरेश की पत्नी मुन्नी देवी (40) और उनकी पुत्री करिश्मा (16) बुरी तरह से झुलस गईं और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुरेश का पुत्र नीरज (12) गंभीर रूप से झुलस गया। देखते ही देखते आग ने आसपास के 20 मकानों को भी चपेट में ले लिया और वे जलकर खाक हो गए।

ग्रामीणों ने पास में मौजूद एसएसबी शिविर के जवानों की मदद से आग को फैलने से रोका। एसएसबी की सूचना पर नेपाली जनपद गुलरिहा के अग्निशमन दल ने आग बुझाई। पुलिस के अनुसार मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायल बच्चे का इलाज नेपाल के अस्पताल में कराया जा रहा है।

Anil Kapoor