हाईवोल्टेज तार से छुआ मोहर्रम का ताजिया, करंट से 1 की मौत, 11 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2016 - 06:28 PM (IST)

इलाहाबाद: मोहर्रम की जुलूस के दौरान बुधवार सुबह 5 बजे ताजिया में हाईटेंशन तार छूने से एक व्‍यक्‍ति‍ की करंट से मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया। घायलों को एस आर एन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि क्षेत्र के हल्दी कला गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक ताजिया हाईवोल्टेज लाइन से छू गया और उसमें आग लग गई। 

मरने वाले युवक की पहचान मोहम्मद स्माइल उर्फ छोटू 19 के रूप में हुई हैं। जबकि अनिल कुमार, साहनी बानो, अफसाना बेगम और फिरोज व समद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित गांव वालों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। मिर्जापुर मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों को समझाकर मामला शांत कराया।