सिरफिरे आशिक का छात्रा पर खूनी हमला: कोचिंग से लौटते समय रास्ता रोक की शादी की बात...; मना करने पर उस्तरे से गर्दन पर किया वार

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 06:13 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कोचिंग पढ़कर घर लौट रही नाबालिग छात्रा को एक सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक छात्रा पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था। घायल छात्रा का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

छात्रा के गर्दन और हाथ में घाव
पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस ने बहस्पतिवार को बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला ककरा की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा 12वीं में पढ़ाई कर रही है। छात्रा कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी रस्ते में सागर वाजपेई (27) नाम के युवक ने छात्रा को रोक लिया और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। छात्रा के मना करने पर सागर बाजपेई ने छात्रा के ऊपर उस्तरे से हमला कर दिया जिससे उसकी गर्दन और हाथ में घाव हो गया। पुलिस ने घायल छात्रा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

छात्रा के परिजनों ने बताया कि युवक छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। उस पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था मना करने पर जान से मारने की नियत से उसने उस्तरे से गर्दन और हाथ पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया उससे पूछताछ चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static