''पीलीभीत, चित्रकूट एवं फरूर्खाबाद में एक-एक नए थाने का सृजन''

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 06:27 PM (IST)

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन पीलीभीत, चित्रकूट और फरूर्खाबाद में एक-एक नये थाने का सृजन किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योगी के निर्देश पर प्रदेश में नये थानों एवं चैकियों की स्थापना के लिए प्राप्त प्रस्तावों का निर्धारित मानकों के अनुरूप परीक्षण कर उनके संबंध में भी शीघ्र कार्यवाही करायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांति-व्यवस्था को और अधिक सुद्दढ करने तथा अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के साथ महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पीलीभीत के थाना पूरनपुर के तहत पुलिस चौकी घुंघचाई को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना घुंघचाई, फरूर्खाबाद थाना कोतवाली के तहत वाच एण्ड वार्ड चौकी कादरीगेट को उच्चीकृत कर माडर्न थाना कादरीगेट तथा चित्रकूट में नवीन थाना सरधुवा को बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। गौरतलब है कि इसके पहले गोरखपुर में भी दो नये थाने बनाने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।




 

Tamanna Bhardwaj