पूर्व सरकारी अफसर का फार्म हाऊस बना गायों का श्मशान, मिले कई शव

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 08:38 AM (IST)

बहराइच: बहराइच में एक गौशाला में गौरक्षा के नाम पर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां प्रशासन ने छापेमारी कर फार्म हाऊस में बांधकर रखीं गईं 45 जिंदा गऊएं और बछड़े बरामद किए हैं। इसके अलावा, फार्म हाऊस से 3 गऊओं की लाश भी मिली है। फार्म हाऊस के अलग-अलग हिस्सों में खुदाई कराने पर कई और मवेशियों के शव दबे होने की बात सामने आई है।

छापे के दौरान फार्म हाऊस में अवैध ढंग से बनाई जा रही आयुर्वैदिक दवाओं के पैकेट भी मिले हैं। माना जा रहा है कि दवाएं बनाने के लिए गऊओं की हत्या की जाती थी। यह फार्म हाऊस पूर्व एडीशनल सी.एम.ओ. जे.एन. मिश्रा का है। प्रशासन ने फार्म हाऊस को सीज कर दिया है, वहां सुरक्षा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

ए.एस.पी. दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि छापेमारी के दौरान फार्म हाऊस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव निवासी स्वामी महाराज की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत डॉ. जे.एन. मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।