Cricket World Cup Trophy: फोटोशूट के लिए ताजमहल लाई गई ट्रॉफी, सेल्फी लेने के लिए लोगों में मची होड़

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 01:34 PM (IST)

Agra News: आईसीसी क्रिकेट वल्डर् कप 2023 की ट्रॉफी आज ताजमहल पहुंची और यहां पर ट्राफी को रखकर वीडियो शूट किए गए। पांच अक्टूबर से क्रिकेट वल्डर् कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन से पहले आईसीसी ने प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन में अब पचास दिन से कम समय रह गया है। ऐसे में इसके प्रमोशन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं।



इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे ताजमहल में कुछ लोग हाथ में चमचमाती ट्रॉफी लेकर पहुंचे। इस ट्रॉफी को ताजमहल के वीडियो शूट प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया। ताजमहल में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी देखते ही लोगों में उत्सुकता फैल गई।

करीब एक घंटे तक ट्रॉफी को लेकर शूट चला। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि आईसीसी की ओर से उनसे ट्रॉफी के शूट को लेकर अनुमति मांगी गई थी। करीब एक घंटे तक शूटिंग चली।



ताजमहल में शूट खत्म होने के बाद ट्राफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने के लिए पर्यटकों में होड़ लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को संभाला। लोगों ने दूर से ही फोटो और वीडियो शूट कराए।

Content Editor

Harman Kaur