क्रिकेटर विराट-अभिनेत्री अनुष्का ने बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, परफार्मेंस सुधारने के लिए दिए टिप्स
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 09:53 PM (IST)
Vrindavan News, (मदन श्रीवास्तव): क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ संत प्रेमानंद से मिलने रमन रेती क्षेत्र स्थित उनके आश्रम श्रीराधा केली कुंज पर पहुंचे यहां उन्होंने संत का आशीर्वाद प्राप्त किया। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि विराट कोहली अपने अभ्यास को निरंतर को नियंत्रण रखते हुए आगे बढ़े। अभ्यास पुष्टि हो गया तो जीत पक्की है। उन्होंने कहा की विजय के लिए दो चीजों की आवश्यकता होती है एक अभ्यास और दूसरा प्रारब्ध यदि प्रारब्ध नहीं है सिर्फ अभ्यास है तब भी जीत मुश्किल हो जाती है। इसके लिए प्रभु के ज्ञान के साथ-साथ नाम जप आवश्यक है।
संत प्रेमानंद ने कहा कि हम साधना के जरिए लोगों को आनंद करते हैं जबकि यह पूरे देश को आनंदित करते हैं यह भी एक सेवा का मार्ग है। जिससे देश का बच्चा-बच्चा आनंदित होता है। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने संत प्रेमानंद से प्रेम भक्ति का आशीर्वाद लिया। क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उनके दोनों बच्चे भी संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचे।
इस दौरान अनुष्का शर्मा ने संत प्रेमानंद से धर्म की राह पर चलने का आशीर्वाद मांगा तो विराट कोहली ने भी क्रिकेट में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने का आशीर्वाद मांगा। इससे पहले संत प्रेमानंद ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को चुनरी प्रसाद भेंट किया और बेटियों को श्रीजी की चुनरी प्रसाद में भेंट किया।