क्रिकेटर विराट-अभिनेत्री अनुष्का ने बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, परफार्मेंस सुधारने के लिए दिए टिप्स

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 09:53 PM (IST)

Vrindavan News, (मदन श्रीवास्तव): क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ संत प्रेमानंद से मिलने रमन रेती क्षेत्र स्थित उनके आश्रम श्रीराधा केली कुंज पर पहुंचे यहां उन्होंने संत का आशीर्वाद प्राप्त किया। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि विराट कोहली अपने अभ्यास को निरंतर को नियंत्रण रखते हुए आगे बढ़े। अभ्यास पुष्टि हो गया तो जीत पक्की है। उन्होंने कहा की विजय के लिए दो चीजों की आवश्यकता होती है एक अभ्यास और दूसरा प्रारब्ध यदि प्रारब्ध नहीं है सिर्फ अभ्यास है तब भी जीत मुश्किल हो जाती है। इसके लिए प्रभु के ज्ञान के साथ-साथ नाम जप आवश्यक है।
PunjabKesari
संत प्रेमानंद ने कहा कि हम साधना के जरिए लोगों को आनंद करते हैं जबकि यह पूरे देश को आनंदित करते हैं यह भी एक सेवा का मार्ग है। जिससे देश का बच्चा-बच्चा आनंदित होता है। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने संत प्रेमानंद से प्रेम भक्ति का आशीर्वाद लिया। क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उनके दोनों बच्चे भी संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचे।
PunjabKesari
इस दौरान अनुष्का शर्मा ने संत प्रेमानंद से धर्म की राह पर चलने का आशीर्वाद मांगा तो विराट कोहली ने भी क्रिकेट में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने का आशीर्वाद मांगा। इससे पहले संत प्रेमानंद ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को चुनरी प्रसाद भेंट किया और बेटियों को श्रीजी की चुनरी प्रसाद में भेंट किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static