Crime News: गोकशी के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:27 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से गोकशी करने वाला एक व्यक्ति पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया की थाना खुटार अंतर्गत जादवपुर गांव का रहने वाला आरोपी मुजीबु उर रहमान उर्फ नेता (35) ने तीन दिन पहले थाना क्षेत्र में पीलीभीत सीमा के पास खेतों में गौकशी की थी जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात उन्हें सूचना मिली की तुलापुर के जंगल में नेता नामक व्यक्ति गौकशी करने के इरादे से खड़ा है। उसके पास गोकशी के औजार आदि भी हैं, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही नेता ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई। द्विवेदी ने बताया की घायल अवस्था में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उपचार के लिये उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static