प्रदेश में अपराध का ग्राफ हो रहा कम, यूपी छोड़ भाग रहे अपराधी- रीता बहुगुणा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 09:58 AM (IST)

सीतापुर(उत्तर प्रदेश): गांधी जयंती के अवसर पर सीतापुर पहुंची महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सबको हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के अपराधियों पर जबरदस्त पकड़ की सराहना करते हुए पूर्व सरकार पर हमला बोला है।

रीता ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम हो रहा है, अपराध का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। बीएचयू में अपराध को राजनीति ने बढ़ावा दिया। पूर्व की सरकार में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं थी,परन्तु बीजेपी की सरकार बनने के बाद हालत पहले से काफी बेहतर हो रहे है।

मंत्री जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 साल पहले जाग्रत करने का काम किया था। अब बच्चे भी इस अभियान की बात करने लगे है। उन्होंने कहा की धीरे धीरे जागरूकता बढ़ रही है और स्वछता के लिए समाज का जुटना जरूरी है। स्वच्छता मिशन के तहत अब तक करोड़ों शौचालय बन चुके है और हम शहरों को भी  ओडीएफ से जोड़ रहे है।

वहीं, जब उनसे राहुल गांधी के गुजरात के मंदिर जाने और हिंदुत्व की राह पर चलने के सवाल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो ये सब काम होते हैं।